प्रतीक पाठक
नर्मदापुरम
दिनांक 10/07/24 को प्रवास पर नर्मदापुरम पधारे भारतीय सफाई मजदूर संघ के संयुक्त प्रदेशमंत्री प्रभात कछवाह ने नगर पालिका अधिकारी -हेमेश्वरी पटले से सौजन्य भेंट कर नगर पालिका सफाई कमगारों की समस्या से अवगत कराया, जिसे मुख्य नगर पालिका अधिकारी महोदय ने समास्याओं के समाधान व पूर्ण आश्वासन दिया
सौजन्य भेंट मे संभाग अध्यक्ष सुधीर लुटारे जिला अध्यक्ष कैलाश चन्द्र झा. जिका उपाध्यक्ष संतोष बडगूजर जिला महामंत्री संजीव दोहरे नगर अध्यक्ष अरविद बडगूजर नगर उपाध्यक्ष बैजू लुटारे एवं संघ के सभी पदाधिकारी उस्थित रहे।