सोमेश तिवारी,इंदौर
उप्र सरकार भू माफियाओं के अवैध कब्जे से सरकारी जमीन मुक्त कराकर उन पर गरीबों के लिए घर बना रही है। मप्र सरकार भी इसमे पीछे नही है। शनिवार को इंदौर प्रशासन ने एसडीएम अंशुल खरे के नेतृत्व मे भाजपा अल्पसंख्यक के पूर्व नगर उपाध्यक्ष इस्लाम पटेल के 24000 वर्गफुट पर बने शानदार फार्म हाउस पर बुलडोजर चला कर उसे ढहा दिया। इसकी कीमत करीब 30 करोड़ बताई जा रही है। स्टार चौराहे के पास 5 स्टार होटल पार्क से लगी जमीन पर ये कब्जा था जिसमे ऐशो आराम की सारी सुविधाएं थी। गुरुवार को मुख्यमंत्री ने बैठक मे माफियाओं पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर इलैया राजा ने एसडीएम अंशुल खरे के नेतृत्व मे टीम बनाकर इस्लाम पटेल के अवैध फार्म हाउस पर कार्यवाई के निर्देश दिए। इस्लाम पटेल अपराधिक प्रवृत्ति का है। उस पर खजराना थाने मे 6 मामले दर्ज है और जिलाबदर का प्रकरण भी विचारधीन है।
” मुख्यमंत्री के आदेशानुसार सरकारी जमीन पर कब्जा बिल्कुल बर्दाश्त नही किया जायेगा फिर चाहे भू माफिया कितना भी रसूखदार हो। कार्यवाई आगे भी इसी तरह जारी रहेगी।” अंशुल खरे एसडीएम जूनी इंदौर