सर्वाइट स्कूल की छात्रा आर्या थापक ने कोर्स में जीता स्वर्णपदक

प्रतीक पाठक
नर्मदापुरम।
10वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर कुराश प्रतियोगिता 2024-25 अशोकनगर में आयोजित की गई थी। इसमें शहर के सरवाइट कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल की होनहार कक्षा पांचवी की छात्रा  खिलाड़ी आर्या थापक ने कुराश खेल में स्वर्ण पदक जीता। छात्रा आर्या थापक ने पिछले वर्ष 9 वें सब जूनियर प्रतियोगिता में  रजत पदक  और नेशनल प्रतियोगिता में ताम्र पदक हासिल किया था । आर्या थापक का कहना है कि मैं निरंतर ही कुराश खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहूंगी। इस खेल प्रतियोगिता के लिए कोच वैशाली तिवारी द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण दिया। इससे सभी खिलाडय़िों ने अच्छा प्रदर्शन किया गया । अशोक नगर में आयोजित प्रतियोगिता में उपस्थित कुराश खेल प्रतियोगिता के महासचिव राहुल व्यास और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Spread the love