इंदौर के सरकारी स्कूल में छात्राओं के कपड़े उतरवाकर चेकिंग करने के मामले में जांच चल रही है। जिस टीचर पर आरोप है, उसका कहना है कि छात्राएं झूठ बोल रही हैं। सामान्य चेकिंग की गई थी। किसी को टॉयलेट में ले जाकर कपड़े नहीं उतरवाए। क्लास रूम के बाहर ही चेक किया। इस दौरान तीन और लेडी टीचर भी मौजूद थीं लेकिन सिर्फ मुझे ही टारगेट किया जा रहा है।
टीचर ने कहा, ‘मामले में एकतरफा कार्रवाई हुई है। स्कूल में अनुशासन भी नहीं रखेंगे क्या?’
दरअसल, यहां की एक सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को छात्राओं के कपड़े उतारकर चेकिंग करने का मामला सामने आया था। 5 छात्राओं ने शनिवार को परिजन के साथ मल्हारगंज थाने पहुंचकर शिकायत की थी।
उन्होंने आरोप लगाया था कि क्लास में एक छात्रा के पास मोबाइल मिला था। रिंग टोन बजी तो इसका पता चला। टीचर मनीषा चौरसिया ने छात्रा की तलाशी ली तो मोबाइल मिल भी गया। इसी बीच दूसरी छात्रा ने एक और क्लासमेट के पास फोन होने की बात कही। इस पर सीनियर टीचर जया पंवार ने बाथरूम में छात्राओं की चेकिंग की। जबरदस्ती उनके कपड़े उतरवाए।
फिलहाल, मामले में पंवार को स्कूल से हटाकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अटैच कर दिया गया है।
टीचर बोली- खुद को बचाने झूठा आरोप लगाया
टीचर जया पंवार ने कहा- एक छात्रा के पास मोबाइल मिल गया था। खुद को बचाने के चक्कर में मुझ पर आरोप लगाए गए हैं। मैंने साधारण रूप से छात्राओं की चेकिंग की। निर्वस्त्र कर चेकिंग करने जैसी बात ही नहीं है। अनुशासन व्यवस्था देखने वाले सर दूसरे स्कूल गए थे इसलिए जांच करने उनकी जगह मुझे भेजा गया था।
पहले मनीषा मैडम ने छात्राओं की चेकिंग की थी। उन्हें दो रिंगटोन सुनाई दी थी। मनीषा मैडम को एक छात्रा के पास से जो मोबाइल मिला था, वो की-पेड वाला था। छात्रा से मोबाइल के बारे में पूछा। कॉल डिटेल चेक की तो सैंडी नाम दिखाई दिया।
उस नंबर पर फोन लगाया तो कॉलर लड़का निकला। उससे बात करने की कोशिश की लेकिन वो कतरा रहा था। छात्रा ने लड़के से कहा भी कि मैडम से बात कर लो। उसी लड़के ने छात्रा को मोबाइल गिफ्ट किया था।
इसके बाद क्लास रूम के जिस हिस्से से दूसरे मोबाइल की रिंगटोन सुनाई दी थी, वहां भी हमने चेकिंग की। मैं अकेली नहीं थी, मेरे साथ तीन लेडी टीचर थी लेकिन टारगेट मुझे ही किया गया है।