प्रदेश समेत भोपाल में 10 साल बाद ऐसा अटूट मानसून आया है। प्रदेश में अब तक सामान्य से 14% ज्यादा बारिश हो चुकी है। इसका असर यह हुआ कि प्रदेश 54 में से 30 डेम 60% से 80% तक भर गए हैं। पूरे प्रदेश में लगभग बारिश की जरूरत पूरी हो चुकी है। राजधानी में शनिवार शाम से रविवार शाम तक (24 घंटे में) सवा 3 इंच बारिश हुई।
यहां अब 42 इंच बारिश का आंकड़ा पार भी पार हो गया है। भारी बारिश के कारण बड़े तालाब को भरने वाली कोलांस नदी 10 फीट पानी आ गया है। रविवार सुबह भदभदा डेम के 2 गेट खोले गए। भोपाल में ही रविवार सुबह कलियासोत डेम के 11 और कोलार के 4 गेट खुले। प्रदेश में 17 डेम के 109 गेट खोले। परासिया नाले पर 5 फीट पानी आने से भोपाल का सागर से संपर्क टूटा रहा। बारिश थमने के दो घंटे बाद ट्रैफिक शुरू हुआ।
इधर, बारिश-बाढ़ के बीच विदिशा के पोहरी में एक मंदिर में 8 लोग फंस गए। एसडीईआरएफ टीम ने इन्हें सुरक्षित निकाल लिया। हरदा में रपटों पर पानी होने से भीतरी मार्ग बंद हो गए। रायसेन में नर्मदा नदी में एक व्यक्ति के कूदने और नाले में एक बच्चे के बहने की जानकारी मिली है। छतरपुुर और बालाघाट में एक-एक महिला और खरगोन में एक पुरुष की डूबने से मौत हो गई। सीएम डॉ. मोहन यादव ने जिला और पुलिस प्रशासन को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
भदभदा के 2, कोलार के 4 और कलियासोत के 11 गेट खोले गए
60 से 80 फीसदी तक भरे डैम… प्रदेश के ज्यादातर सिंचाई डैम 60 से 80 फीसदी तक भर गए हैं। कलियासोत के सभी 11, कोलार के 4 गेट खोले गए। तवा डैम के 3 गेट, राजघाट के 12 गेट और संजय सागर का 1 गेट खोला गया।
यहां बारिश और बाढ़ की चेतावनी
रायसेन, विदिशा, सागर, राजगढ़, सीहोर, आगर मालवा, शाजापुर , गुना , शिवपुरी, अशोक नगर, देवास, श्योपुर, मंदसौर, रतलाम, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह और कटनी।
आगे क्या… भोपाल समेत प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में अगले तीन-चार दिन बारिश का यलो अलर्ट जारी
भोपाल : शुक्रवार को नाले में बहे 11वीं के छात्र का शव एसडीआरएफ ने निकाला
भोपाल के सूखी सेवनिया स्थित चौपड़ा कलां के बेदरा नाले में शुक्रवार की शाम बहे एक 18 वर्षीय युवक का शव शनिवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम ने निकाल लिया। नाले में करीब 600 मीटर बहने के बाद उसका शव झाड़ियों में फंस गया था। चौपड़ा कला निवासी 18 वर्षीय सागर मीणा 11वीं की छात्र था।
इधर देश में : जम्मू और कश्मीर में बादल फटे, श्रीनगर-लेह नेशनल हाइवे बंद हुआ, तीन राज्यों में सेना मोर्चे पर
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में शनिवार रात बादल फटे। मलबा सड़क और घरों तक पहुंचा। श्रीनगर-लेह नेशनल हाइवे बंद। 3 राज्यों में सेना ने मोर्चा संभाला लिया है।
केरल: सियाचिन से राडार बुलाए: वायनाड में लापता लोगों की खोज के लिए एयरफोर्स ने सियाचिन और दिल्ली से एक जावर और चार रीको राडार बुलवाए हैं। अब तक 308 लोग मारे गए हैं।
हिमाचल प्रदेश : 31 जुलाई को बादल फटने के बाद लापता 36 लोगों की खोज में 410 जवान जुटे।
महाराष्ट्र: पानी छोड़ा, सेना तैनात की: पुणे में भारी बारिश के बाद खड़कवासला, पावना, मुलशी, चसकमान बांध लबालब हो गए हैं। रविवार को इनसे पानी छोड़े जाने के बाद सेना तैनात की गई है।