पीथमपुर थाना सेक्टर 1 ने पकड़ी लगभग 65 लाख की चोरी

सोमेश तिवारी,इंदौर

दिनांक 13.01.2024 को पीथमपुर स्थीत महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा टूव्हीलर प्लांट से सुचना प्राप्त हुई की दिनांक 10.01.24 की रात्री में अज्ञात बदमानो द्वारा कम्पनी के अंदर से बेशकीमती ईटालियन मशीन के पार्टम चोरी कर लिये है जिनकी कीमत 65,00,000/- रूपये है सूचना पर अपराध धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

थाना प्रभारी सेक्टर 1 पीथमपुर संतोष दुधी के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखवीर तंत्र को सक्रीय किया तथा क्षेत्र में लगे मीमीटीवी कैमरो की फुटेज का बारिकी से अवलोकन किया गया जिनमें घटना में एक सफेद रंग की मास्ती ईको कार का उपयोग होना पाया जिस पर से संदेही मुकेश पिता विनोकचंद बिरले नि डाक बंगला पीथमपुर को अभीरक्षा में लेकर पूछताछ करते अपने साथीयो के साथ मिलकर स्वंय की मारूती ईको कार से घटना को अंजाम देना स्वीकार किया जिसके पश्चात आरोपी मुकेश पिता त्रिलोकचंद बिरले उम्र 29 वर्ष नि वार्ड के 14 डाक बंगला थाना सेक्टर 1 पीथमपुर, इंदर पिता रामचन्द्र बनाई उम्र 30 वर्ष नि कुम्हागड्डा थाना मागोर जिला धार, दिनेश पिता कन्हैयालाल डावर जति नील उम्र 30 वर्ष नि ग्राम सिरसोदिया थाना धामनोद जिला धार, राजू पिता दशरथ महार उम्र 32 वर्ष नि सतनाला बाना बगदून जिला धार व कान्हा उर्फ कन्हैयालाल पिता शिवराम भील उम्र 29 वर्ष नि ग्राम कुसुमला इंद्रा कालोनी थाना धामनोद जिला धार को गिरफ्तार कर अपराध में चोरी किया सम्पुर्ण मश्रुका, ईटालियन मशीन के पार्टस, अपराध में प्रयुक्त एक मारुती ईको कार तथा दो मोटर सायकल जब्त किये।

सम्पुर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी संतोष दुधी व टीम सउनि रविन्द्र चौधरी, सउनि के.के. परिहार, सउनि पचन भदौरिया, प्र आर सुरज तिवारी, प्र आर महेश, प्र आर मनिष, प्र आर अमित पाठक, आर शैलेन्द्र, आर प्रमोद व सायबर सेल के प्र आर सर्वेश सिंह व आर प्रनांत सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Spread the love