मां नर्मदा का संरक्षण हमारा कर्तव्य
नन्ही परी का संदेश मां नर्मदा को स्वच्छ और सुंदर बनाना है
समाज ने घाटों पर सफाई कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
प्रतीक पाठक नर्मदापुरम-
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की नर्मदा की साफ सफाई की पहल अच्छी है। मां नर्मदा हमारी जीवनदायनी है। हमें इसका संकल्प लेना है कि हम इसमें गंदगी ना डालें । हमने मां नर्मदा को ईश्वर का दर्जा दिया है। हमें इसमें कचरा नहीं फेंकना चाहिए । घाटों की साफ सफाई रखना चाहिए। यह बात अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की साफ-सफाई अभियान में रविवार को कोरी घाट पहुंचीं परिवहन अधिकारी निशा चौहान ने कहीं । उन्होंने कहा कि हम मां के दर्शन करें पूजन करें लेकिन फूल कचरा आदि गंदगी इसमें ना डालें। उन्होंने कहा पुराणों के अनुसार मां नर्मदा भगवान शिव से उत्पन्न हुई हैं और उन्हें शिव की पुत्री माना जाता है। नर्मदा में स्नान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है और केवल उनके दर्शन मात्र से भी पापों का नाश होता है। हमें अपने धार्मिक और नैतिक कर्तव्य के रूप में नर्मदा को स्वच्छ रखना चाहिए। उन्होंने अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की इस पहल को सराहनीय बताते हुए कहा नर्मदा हमारे जीवन की दायिनी है। हर व्यक्ति को यह संकल्प लेना चाहिए कि वह नर्मदा घाटों पर गंदगी न फैलाए, नहाते समय नदी में हानिकारक पदार्थों का उपयोग न करे और दूसरों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करे।अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा हर रविवार चलाए जा रहे नर्मदा स्वच्छता अभियान के तहत इस बार कोरीघाट पर सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान घाट पर जमी काई, कचरा और अन्य गंदगी हटाकर सफाई की गई। महासभा के इस अभियान में सामाजिक कार्यकर्ताओं, गणमान्य नागरिकों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया और नर्मदा को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने का संकल्प लिया। इस मौके पर अभय वर्मा,प्रदीप श्रीवास्तव ,सी बी खरे अशोक श्रीवास्तव, विजय वर्मा, लालदा प्रसाद अदित्य, श्रीमती सुमन वर्मा, श्रीमती ज्योति अभय वर्मा, श्रीमती प्रीति खरे, श्रीमती शीतल श्रीवास्तव, श्रीमती सारिका सक्सेना श्रीमती उषा वर्मा आदि शामिल रहे।
मां नर्मदा को स्वच्छ रखना है-पीहू चौहान
इस अभियान में परिवहन अधिकारी निशा चौहान की बड़ी बेटी पीहू चौहान भी शामिल हुईं। उन्होंने घाट पर सफाई कर लोगों को प्रेरित किया। अपनी मासूम आवाज में कहा हम सब मिलकर मां नर्मदा को स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे। किसी भी हालत में घाट पर गंदगी नहीं फैलने देंगे और सभी को यही संदेश देंगे कि नर्मदा को स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी है। इसके साथ ही उनकी छोटी बेटी ईशु चौहान ने भी झाड़ू लगाकर सफाई का संदेश दिया। इस सफाई अभियान में आरटीओ अधिकारी परिवार सहित शामिल हुईं।
हमें मिलकर अभियान सफल बनाना है-मालती देवी श्रीवास्तव
वयोवृद्ध देवी श्रीवास्तव ने कहा, हम सबको मिलकर यह अभियान सफल बनाना है
इस अभियान में शामिल मालती देवी श्रीवास्तव ने कहा समाज द्वारा चलाया जा रहा यह स्वच्छता अभियान एक अनुकरणीय पहल है। मां नर्मदा को स्वच्छ और सुंदर रखना हम सभी का कर्तव्य है। मैं सभी नर्मदा भक्तों से अपील करती हूं कि हम इस अभियान में कंधे से कंधा मिलाकर भाग लें और नदी किनारे जमा कूड़े-कचरे को हटाकर मां नर्मदा के पवित्र घाटों को स्वच्छ बनाए रखें।
हर रविवार होगा घाटों की सफाई करने का संकल्प
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने संकल्प लिया है कि हर रविवार नर्मदा घाटों की सफाई की जाएगी और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। महासभा ने सभी नागरिकों से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की है।अब सवाल यह क्या आप भी इस पुनीत कार्य में हिस्सा लेंगे। अगर नर्मदा स्वच्छ और सुंदर होगी, तभी हमारा शहर भी स्वच्छ बनेगा।
तो आइए, हम सब मिलकर इस नेक कार्य में योगदान दें और मां नर्मदा के संरक्षण का संकल्प लें