सीईओ जिला पंचायत द्वारा किया गया गोशाला का निरीक्षण

जर्मन संस्था GIZ के सहयोग से बायो रिर्सोस सेन्टर की स्थापना की प्रगति को जाना गया

प्रतीक पाठक नर्मदापुरम –

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नर्मदापुरम श्री सौजान सिंह रावत द्वारा गुरूवार 6 मार्च को जनपद पंचायत नर्मदापुरम की ग्राम पंचायत रंढाल का भ्रमण कर गौशाला के संचालन एवं गौशालाओं से जुडे हुए समूहों की गतिविधियों की जानकारी ली गयी। इस दौरान श्री रावत द्वारा गौशाला में किस तरह गौ-अवशिष्ट से उत्पाद तैयार किये जाकर समूह को सशक्त बनाया जा सकता है, इसका निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष जनपद पंचायत नर्मदापुरम श्री भूपेन्द्र चौकसे भी उपस्थित रहे।

गौशाला रंढाल में शासन की मंशा अनुसार प्राकृतिक खेती को बढावा देने एवं लखपति दीदी इनीशिऐटिव योजना स्व सहायता समूहों के आय संवर्धन के उद्देष्य से जर्मन संस्था GIZ के सहयोग से बायो रिर्सोस सेन्टर की स्थापना की जाना है। गतिविधी अंतर्गत प्रोम (फोस्फेट रिच आर्गेनिक मेन्यौर) जैविक खाद जो कि डीएपी का विकल्प है, का निर्माण कराया जायेगा। परियोजना का क्रियान्वयन एवं प्रबंधन मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत नर्मदापुरम अंतर्गत गठित महिला शक्ति संकुल स्तरीय संघ के द्वारा एवं इंडियन ग्रामीण सर्विसेज संस्था के सहयोग से चरणबद्ध तरीके से किया जायेगा।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी नर्मदापुरम द्वारा सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक को निर्देश दिये गये कि ग्रीष्मकाल में स्थानीय कृषकों से पर्याप्त मात्रा में भूसे का संकलन किया जाए। गौशाला का प्रबंधन इस तरह से किया जाए कि स्थानीय लोग उनके निजी कार्यक्रम गौशाला से संपन्न करायें, जिससे गौशाला का संचालन भी सुचारू हो एवं धार्मिक आकाक्षाओं को भी महत्व मिल सके।

भ्रमण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नर्मदापुरम श्री हेमंत सूत्रकार, परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री अभिषेक तिवारी, जिला प्रबंधक एनआरएलएम श्री आदित्य शर्मा, संबंधित उपयंत्री, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित रहे।

Spread the love