अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने  किया भोलेनाथ और गणेश गौरी का महारुद्राभिषेक केवल दूध दही और फल फ्रूट नर्मदा में किए विसर्जित

प्रतीक पाठक नर्मदापुरम-
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने कोरी घाट स्थित चित्रगुप्त मंदिर में  भगवान भोलेनाथ का महा रुद्राभिषेक किया । कार्यक्रम में पंडित आचार्य युवराज तिवारी ने मिट्टी के शिवलिंग, और गौरी गणेश की मिट्टी की प्रतिमा बनाकर अभिषेक कराया।  दोपहर को मंदिर में सभी सामाजिक बंधुओं के अलावा स्थानीय नागरिक भी भगवान भोलेनाथ के महारुद्राभिषेक  में शामिल हुए। अभिषेक के बाद  फूल माला अगरबत्ती को अलग कचरे में डाला गया मात्र दूध दही और फल फ्रूट नर्मदा में विसर्जित किए। इस दौरान भारी संख्या में अखिल भारतीय कायस्थ समाज के अलावा अन्य लोग भी भगवान भोलेनाथ के अभिषेक में शामिल हुए। इस अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की सचिव सुमन वर्मा , प्रीती खरे , शीतल सक्सेना, सी बी खरे , केशव देव वर्मा, प्रत्यक्ष खरे, अदित्य, लालदा प्रसाद, छोटू तिवारी, श्रीमती सुमन वर्मा, श्रीमती प्रीति खरे, श्रीमती शीतल श्रीवास्तव, सारिका सक्सेना, श्रीमती ममता तिवारी, सुश्री गुनगुन खरे, जानकी के अलावा स्थानीय श्रद्धालु भारी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम के पूर्व भगवान भोलेनाथ का महा श्रृंगार किया गया । पूजा अर्चन के बाद  प्रसादी वितरण का कार्यक्रम भी किया गया।

Spread the love