प्रतीक पाठक
नर्मदापुरम।
शहर के समीपस्थ सुहागपुर थाना के जामुनिया के रहने वाले एक परिवार ने 90 लाख के गबन में झूठा फंसाने को लेकर न्याय की गुहार लगाई है। प्रताड़ना से परेशान होने पर कलेक्टर और एसपी आवेदन सौंपा है। पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्हें जबरन फसाया जा रहा है। परेशान किया जा रहा है। आवेदक सुधा मेहरा पति राजकुमार मेहरा ने इस मामले में यूपी के मुख्यमंत्री को पत्र लेकर अवगत कराया। उनका कहना है कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला वह तो भी प्रताड़ना से तंग होकर सीएम ऑफिस के सामने जीवन लीला समाप्त कर देंगे। श्रीमती सुधा का कहना है कि उनके पुत्र , बहू और पति को 90 लाख के गबन में फंसाया जा रहा है। हमारी झूठी रिपोर्ट दर्ज की गई है हम परेशान हो रहे हैं।
यह है पूरा मामला
सुधा मेहरा पति राजकुमार मेहरा सोहागपुर के जामुनिया के रहने वाले हैं। उनका पुत्र कपिल उत्तर प्रदेश के सोनभद्र ओबरा में बालू कंपनी में कैशियर था। उस पर 90 लाख के गबन की झूठी रिपोर्ट कराई गई । श्रीमती सुधा का कहना है इसमें सोनभद्र ओबरा के एस आई मोहम्मद ऐश खान और बालू रेत माफिया सोहेल सिद्दीकी भोपाल निवासी दोनों मिलकर परिवार को पीड़ित कर रहे है। परेशान कर रहे हैं। उनके पास सारे साक्ष्य फिर भी परिवार को मानसिक प्रताड़ित किया जा रहा है । फर्जी एफआईआर लिखी। कपिल के पिता राजकुमार मेहरा जिनका कंपनी से कोई लेना-देना नहीं है उनकी रिपोर्ट दर्ज कराई। उनका कहना है कि न्यूज़ पेपर में खनन कंपनी को शुगर मिल का नाम दिया गया है। राजकुमार मेहरा की पत्नी और कपिल की मां ने इस संबंध में न्याय की बात कही। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को भी पत्र लिखकर न्याय मांगा है। उनका पुत्र कंपनी से इस्तीफा देकर आ गया था । दिसंबर 2023 में मनोज और विकास को उसने कंपनी का हिसाब किताब दे दिया था , लेकिन 23 दिसंबर को उसे बुलाया गया और वह ओबरा चला गया । 2 जनवरी को वाराणसी पहुंच अब उससे संपर्क नहीं हो पाया। उनका कहना है कि बालू माफिया सिद्दीकी उन्हें प्रताड़ित कर रहा हैं। पति राजकुमार , बहू नीलू का कंपनी से कोई लेना देना फिर भी इन्हें परेशान किया जा रहा है। सुधा मेहरा ने न्याय की मांग की।