सोमेश तिवारी,
भिंड। मध्य प्रदेश परिवहन आयुक्त एसके झा द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन कठोरता से करवाने के निर्देश देने के बाद आज शुक्रवार को परिवहन विभाग भिंड द्वारा एक करोड़ रुपए से अधिक की शराब पकडकर आबकारी विभाग के सुपुर्द की।
अपर आयुक्त परिवहन अरविंद सक्सेना ने बताया कि गुुुप्त सूूूचना के आधार पर आयशर गाड़ी UP 22AT 9765 को दीनपुरा परिवहन चौकी जिला भिंड के पास पकड़ने में सफलता प्राप्त की जिसमे 2601 लीटर विदेशी शराब थी। सूत्रो के अनुसार उत्तर प्रदेश के रामपुर की खेतान डिस्टीलिरी द्वारा यह अवैध शराब परिवहन की जा रही थी शराब परिवहन का आबकारी परमिट नहीं था। मामला अवैैध शराब परिवहन का होने से इसे आबकारी विभाग को सौप दिया गया।