वीरू सिंह
इंदौर
फिल्म त्वमेव सर्वम एक गरीब परिवार की ही नहीं वरन हर गरीब परिवार के पढने बाले बच्चों और उनके माता पिता की कहानी है
कहानी समाज के आईने को बहुत अच्छी तरह से दिखाती है,, इस कहानी को देखकर गरीब बच्चों को हिम्मत मिलती है कामयाब होने की
अगर मन लगाकर पढाई की जाए तो कामयाबी चलकर आपको गले लगाती है
फिल्म में पिता के किरदार को बहुत ही सच्चाई के साथ दिखाया गया है,,जो कि हर गरीब पिता की कहानी होती है,, कि उसके बच्चे कामयाब हों
और जो जाति आधारित लोगों की सोच होती है,उसको बदल सकें
और सिस्टम को अपने लोगों को और दूषित समाज को बदल सकें
ताकि कोई गरीब खुद को समाज से अलग थलग महसूस न कर सके
पिता के किरदार को मशहूर अभिनेता संजय मिश्रा ने बहुत ही शानदार तरीके से निभाया है
इस फिल्म में बेटे के किरदार को मशहूर और उभरते हुए अभिनेता विक्रम सिंह ने निभाया है
जो कि एक बेटे की भूमिका को पूरी तरह निभाते हुए
जान फूंक दी है! बहुत से पढने बाले बच्चे इस फिल्म और किरदार को देखकर मोटिवेट होंगे
और अपने परिवार के सपने को पूरा करने में जान लगा देंगे
वास्तव में विक्रम सिंह का किरदार सिर्फ नौकरी पाने के लिए नहीं पढ रहा ,, बल्कि समाज को और सिस्टम को सुधारने और बदलने के लिए पढ रहा है
इस फिल्म को सभी को देखना चाहिए और खासकर पढने बाले बच्चों को जरूर दिखाना चाहिए
जिससे के उनको आगे पढने और बढने की हिम्मत मिल सके
मेरी तरफ से इस फिल्म को 5 स्टार हैं।
निर्देशक-मनोज तिवारी
निर्माता -रामपाल सिंह पठारिया
लेखक- डॉ जीवन एस रजक
एडिटर- चन्दन अरोड़ा
कलाकार- संजय मिश्रा,बिक्रम सिंह