सदन में कांग्रेस बैकफुट पर। विश्वास सारंग का करारा जवाब

भोपाल

20 मार्च 2020 को जिस दिन कमलनाथ ने इस्तीफा दिया उसी दिन चिकित्सा शिक्षा विभाग ने 38 नर्सिंग कॉलेज को मान्यता दी…..*सरकार बचाने की बजाय कांग्रेस के तत्कालीन मंत्री और नेता फर्जी नर्सिंग कॉलेज को मान्यता देने में लगे थे*

*यही नहीं 15 माह की सरकार में इन्होंने 2 शैक्षणिक सत्र 2018-19 में 353 नर्सिंग कॉलेज एवं सत्र 2019-20 में 448 नर्सिंग कॉलेज को इस प्रकार कुल 801 संस्थाओं को मान्यता प्रदान की।*
*उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा की विश्वास सारंग सोने जैसे खरे. भाजपा सरकार ने नर्सिंग कॉलेज की मान्यता देने के सख्त नियम बनाए।*
*सारंग के कार्यकाल में लगभग 500 नर्सिंग कॉलेज की मान्यता और नवीनीकरण रोका गया।* सारंग ने विधानसभा को जानकारी दी कि कांग्रेस जिन डॉ एन एम श्रीवास्तव के सविता कॉलेज ऑफ भोपाल का आरोप लगाया इसकी परमिशन कांग्रेस की सरकार ने 2018 में दी हमने नहीं दी यह डॉक्यूमेंट्री प्रूफ है।*
*जिस मलय कॉलेज ऑफ नर्सिंग का मालिक जेल में है, अयोध्या नगर की एचआईवी मकान में इसको परमिशन कांग्रेस की सरकार ने दी।*
*जिन 453 कॉलेज को कांग्रेस सरकार ने मान्यता दी उन में से डेढ़ सौ कॉलेज का भौतिक सत्यापन करना कर हमने उन्हें बंद किया। हमने पिछली सरकार में नियम बनाया था कि नर्सिंग कॉलेज का स्वयं का एकेडमिक भवन होना चाहिए कांग्रेस की 15 महीने की सरकार ने इसमें रिलेक्स दे दिया। 10 लख रुपए की बैंक गारंटी देकर किराए के मकानमें नर्सिंग कॉलेज खोलने का नियम कांग्रेस ने बनाया।*
*पहले नर्सिंग कॉलेज के आवेदन ऑफ़लाइन होते थे हमने एमपी ऑनलाइन के जरिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की। हमने रिन्यूअल के लिए स्क्रीनिंग कमेटी बनाई।*
*हमने जिओ टैगिंग करवाई। मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ कलेक्टर के प्रतिनिधि को इसमें जोड़ा हमने रिफॉर्म किया और 480 कॉलेज की मान्यता निरस्त की और उनका नवीनीकरण रोका।*

Spread the love