प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
नर्मदापुरम् ने नर्मदाचंल का नाम किया रोशन किया पलक गोयल ने, यूपीएससी में 479 वीं रेंक हासिल की।
रोटरी क्लब से जुड़े, कालोनाइजर नरेंद्र रंजना गोयल की बेटी, एसपीएम से सेवानिवृत्त के के गोयल की पौत्री है। पलक गोयल जी ने बताता की इस मुकाम पर पहुंचने में ईश्वर, गुरुजनों और हमारे माता पिता का आशीर्वाद है।
गोल्डन सिलिकॉन सिटी के निवासी , स्वप्निल उपाध्याय , धर्मेंद्र ओझा, संजय पाठक, संजू भाई, रत्नेश दुबे, मुन्ना लाल साहू। ने बधाई दी।