बूथ स्तरीय समूह ने ग्राम आंवरी में रैली निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

# के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जनपत पंचायत नर्मदापुरम के ग्राम पंचायत आंवरी में मतदान केन्द्र क्रमांक 193 में बूथ स्तरीय मतदाता जागरूकता समूह के द्वारा रैली निकालकर मतदान दिवस 26 अप्रैल को मतदान करने के लिए जागरूक किया। जागरूकता समूह के द्वारा पूरे ग्राम में रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया।

रैली में ग्राम पंचायत सचिव प्रशांत कुमार यादव, सहायक सचिव शैलेन्द्र कुमार गौर, शिक्षक संजीव सहारिया, अर्जुन गौर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अंजु गौर, प्रेम वामने, गायत्री मेहरा, आशा कार्यकर्ता सुनीता झरानिया, तुलसा गौर, ग्राम कोटवार नारायण मेहरा, सुबोध गौर पटवारी पंकज चौधरी एवं स्व सहायता समूह की सदस्य दुर्गा कुशवाहा सहित अन्य ग्रामीण शामिल रहे। बीएलओ संजीव सहारिया ने बताया कि ग्राम में कुल 1013 मतदाता हैं जिसमें महिला मतदाता 485 एवं पुरूष मतदाता 530 हैं।

Spread the love