मंत्रिमंडल बंटवारे के बाद, मध्यप्रदेश सरकार के नए दौर में विभागों का बंटवारा

विशाल वर्मा,इंदौर

मंत्रिमंडल गठन के 5 दिनों के बाद, शनिवार को डॉ. मोहन यादव ने अपने मंत्रिपरिषद के सभी सदस्यों को उनके पोर्टफोलियों को बांट दिया। इस परिवर्तन के बाद, सीएम डॉ. यादव, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, राजेंद्र शुक्ला, और हैवीवेट मंत्रियों के अलावा कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह, और राव उदयप्रताप के बीच विभागों का बंटवारा हुआ।

इस बार की मंत्रिमंडल में एक विशेषता यह रही कि सीएम डॉ. यादव ने गृह विभाग को अपने पास रखा है, जो 30 सालों में पहली बार हुआ है। इसके साथ ही, उनके पास सामान्य प्रशासन, जेल, खनिज, और जनसंपर्क सहित आधे दर्जन से अधिक विभाग हैं, जिससे सीधे तौर पर सरकार के कामकाज पर निगरानी बनी रहेगी।

विजयवर्गीय को नगरीय प्रशासन और संसदीय कार्य विभाग सौंपा गया है, जबकि प्रहलाद पटेल को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के साथ श्रम दिया गया है। डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा को वित्त विभाग का मुख्य नेतृत्व सौंपा गया है।

इस परिवर्तन के साथ, प्रदेश की सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में अपने मंत्रियों को सही से निर्देशित किया है ताकि सरकार के उद्देश्यों को पूरा करने में सहायक हो सकें।

Spread the love