प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
*नर्मदापुरम्। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत नगर के बड़े नाले नालियों का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। नगर के सभी नालों का सफाई का कार्य अंतिम चरणों में है। बारिश पूर्व सभी नाले नालियों को साफ कर दिया जाएगा।*
*विधायक डॉ सीताशरण शर्मा के मार्गदर्शन में नपाध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव के निर्देशन पर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले* के नेतृत्व में स्वच्छता निरीक्षक कमलेश तिवारी द्वारा निकाय की स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा शहर के नालों के साथ ही वार्डो में स्थित नालियों की भी सफाई द्रुत गति से की जा रही है। स्वच्छता निरीक्षक कमलेश तिवारी से चर्चा अनुसार वर्षाकाल में जल जमाव जैसी स्थिती उत्पन्न न हो इस हेतु नालों एवं नालियों की सफाई कार्य निरंतर जारी है तथा वार्डो मे भी सफाई मित्रों द्वारा सफाई कार्य किए जा रहे हैं। श्री तिवारी ने बताया कि कचरा संग्रहण गाड़ियों द्वारा वार्डों में घर-घर से गीला एवं सुखा कचरा लिया जा रहा है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले द्वारा बताया गया कि वर्षा जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए सभी नाली। नालों की सफाई कार्य कुछ ही दिनों में स्वच्छता टीम द्वारा पूर्ण कर लिया जाएगा।
*नपा अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव द्वारा सभी रहवासी व्यापारी बंधुओ से आग्रह किया है कि अपने घर दुकान से निकलने वाले कचरे को स्वच्छता वाहन में ही डालें नालों खाली प्लाट को गंदा ना करें नगर पालिका का सफाई में सहयोग प्रदान करें*।