गोल्डन वेल्फेयर सोसायटी सदस्यों ने नगरपालिका अध्यक्ष से मिलकर कालोनी में फैली अव्यवस्था को लेकर ज्ञापन दिया

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

गोल्डन वेल्फेयर सोसायटी सदस्यों ने नगरपालिका अध्यक्ष से मिलकर कालोनी में फैली अव्यवस्था को लेकर ज्ञापन दिया। सोसायटी अध्यक्ष स्वप्निल उपाध्याय ने बताया की गोल्डन सिलिकॉन सिटी में बनी नालियों की सफाई बारिश पूर्व करवाने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया गया है। उक्त विषय की गंभीरता को देखते हुए। उन्होंने तत्काल वार्ड जमादार बैजू लुटारे को बुलवा कर समस्या के निराकरण के लिए उचित दिशा निर्देश दिए। तथा कालोनी वासियों की समस्या का निराकरण जल्द से जल्द करवाने का भरोसा दिया।ज्ञापन देने वालों में समिति सदस्य प्रतीक पाठक,अरुण दुबे ,महेश ठाकुर, मुकेश यादव, निलेश गोयल आनंद संवत्सरकर, डॉक्टर राजेश विश्वास , राकेश श्रीवास्तव जी आदि सदस्य मौजूद रहे!

Spread the love