प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
बुधवार को कलेक्टर सोनिया मीना एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरूकरन सिंह के निर्देश अनुसार आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान एवं यातायात डीएसपी संतोष मिश्रा के संयुक्त नेतृत्व में विभागीय जांच दल द्वारा नर्मदापुरम शहर के स्थानीय नर्मदा महाविद्यालय के सामने नाबालिग वाहन चालको के विरुद्ध चालानी एवं रोको-टोको अभियान चलाया गया।
जिसके तहत दोपहिया वाहन चालको को रोका गया, साथ ही पालकों को बुलाकर अथवा फोन के जरिए आगे भविष्य में पुनः वाहन न देने की हिदायत देते हुए नाबालिग वाहन चालक तथा वाहन स्वामी पर चालानी कार्यवाही की गई।
जिन वाहन चालको द्वारा चालान नही कटवाया गया, उन वाहनों को जप्त कर यातायात थाने में खड़ा करवाया गया, जिन्हे कोर्ट भेजा जाएगा। लगभग 26 वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 50000 हजार रुपए का राजस्व वसूला गया। 9 गाडियां जप्त की गई, आरटीओ तथा यातायात विभाग की संयुक कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।