नई दिल्ली: दुनिया के टॉप रईसों में शामिल दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे 30 अगस्त को अपना जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। उससे पहले उन्हें गुड न्यूज मिली है। उनकी बर्कशायर हैथवे इंक एक ट्रिलियन डॉलर का मार्केट कैप हासिल करने वाली अमेरिका की पहली नॉन-टेक कंपनी बन गई है। कंपनी के शेयरों में बुधवार को 0.8% की तेजी आई और इसके साथ ही उसका मार्केट कैप पहली बार एक ट्रिलियन डॉलर के ऊपर चला गया। इसके साथ ही ओमाहा मुख्यालय वाली यह कंपनी ऐपल, अल्फाबेट इंक, मेटा प्लेटफॉर्म्स और एनवीडिया कॉर्प जैसी दिग्गज कंपनियों की जमात में शामिल हो गई है। बर्कशायर हैथवे का शेयर दुनिया का सबसे महंगा स्टॉक है।
11 साल में शेयर खरीदा और 13 साल में टैक्स भरा, निवेशकों के महागुरु वॉरेन बफे को मिला बर्थडे गिफ्ट
