नई दिल्ली: अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने पिछले साल जनवरी में अडानी ग्रुप के खिलाफ एक रिपोर्ट जारी की थी। इससे ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई थी। लेकिन हुरुन इंडिया 2024 रिच लिस्ट के मुताबिक पिछले एक साल में अडानी परिवार की कुल वेल्थ 5,65,503 करोड़ रुपये की तेजी आई। इससे भारत और एशिया के दूसरे बड़े रईस गौतम अडानी की फैमिली वेल्थ 95% बढ़कर 11.6 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई। इसके साथ ही अडानी परिवार देश का सबसे अमीर परिवार हो गया है। उसने अंबानी परिवार को पीछे छोड़ दिया है। पिछले 5 साल में देश के टॉप 10 रईसों में से अडानी की नेटवर्थ में सबसे ज्यादा तेजी आई है। हिंडनबर्ग संकट के बावजूद उनकी नेटवर्थ 10,21,600 करोड़ रुपये बढ़ी है। अडानी ग्रुप देश का तीसरा बड़ा औद्योगिक घराना है। इसका बिजनस एयरपोर्ट, पोर्ट, पावर, एफएमसीजी, रियल्टी, इन्फ्रा, सीमेंट और मीडिया समेत कई सेक्टर्स में फैला है।