नई दिल्ली: देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की आज एजीएम होने जा रही है। माना जा रहा है कि कंपनी के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी रिटेल और टेलिकॉम बिजनस की लिस्टिंग के बारे में घोषणा कर सकते हैं। उससे पहले रिलायंस रिटेल ने पिछले वित्तीय वर्ष में 15 वरिष्ठ अधिकारियों को 351 करोड़ रुपये के ईसॉप्स दिए हैं। रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज को दाखिल किए गए दस्तावेजों से यह जानकारी मिली है। इसके मुताबिक कंपनी ने अपने टॉप अधिकारियों को 796.5 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 10 रुपये के 4.417 मिलियन शेयर आवंटित किए हैं। रिलायंस रिटेल ने कहा कि उसका बोर्ड आईपीओ के साथ आगे बढ़ने पर ईसॉप्स के तहत आवंटित शेयरों को लिस्ट करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा।
रिलायंस की AGM से पहले मुकेश अंबानी ने दिखाया बड़ा दिल, कर्मचारियों को बांट दिए 351 करोड़
