5 महीने बाद भी नियुक्ति के इंतजार में चयनित शिक्षक:प्राइवेट नौकरी भी गई, बच्चों के एडमिशन के लिए असमंजस की स्थिति

एक वर्ष पहले मध्यप्रदेश में उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2023 का आयोजन किया गया था। लेकिन, 20 फरवरी 2024 को आए रिजल्ट के बाद से 5 महीने बीतने पर भी चयनित शिक्षकों को नियुक्ति नहीं मिली है। हाल ही में इन शिक्षकों ने भोपाल में डीपीआई में अपनी नियुक्ति को लेकर भी ज्ञापन दिया है। नई नियुक्ति की आस में ये चयनित शिक्षक अपनी पुरानी नौकरियां भी छोड़ चुके हैं।

दस्तावेज सत्यापन कराया, नियुक्ति नहीं दी

चयनित शिक्षक रोबिन अग्रवाल ने बताया- शिक्षा विभाग द्वारा उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2023 के 15 विषय के चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन और शाला विकल्प चयन का कार्य एक माह पूर्व किया जा चुका है।

जिसके बाद से चयनित 3,400 अभ्यर्थी दिन-रात नियुक्ति की आस लगाए बैठे हैं। लोक शिक्षण संचलनालय द्वारा इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी न करने से वह आए दिन भोपाल कार्यालय के चक्कर काटते और ज्ञापन देते नजर आते हैं।

तुरंत नियुक्ति देने का वादा किया था

रोबिन अग्रवाल ने कहा कि एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सत्ता संभालते ही जिस नवाचार का जिक्र कर परीक्षाओं के बाद चयनितों को तुरंत नियुक्ति देने का वादा किया था और उनकी मंशानुसार पीएससी समेत अन्य विभागों ने चयन होने के बाद युवाओं को 15 दिन में नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। मगर स्कूल शिक्षा विभाग और लोक शिक्षण संचालनालय ने 5 माह पूर्व चयनितों को अब तक नियुक्ति पत्र प्रदान नहीं किया है।

पुरानी नौकरी से किया रिजाइन

चयनित शिक्षक मुकेश कुमार ने कहा कि हमारा चयन तो हो गया है मगर अभी तक नियुक्ति पत्र नहीं दिए हैं। वर्ग 1 की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी हम नियुक्ति पत्र का इंतजार कर रहे हैं। इसके चलते हमने पुरानी नौकरी से रिजाइन भी कर दिया।

उस समय हमें नहीं पता था कि हमारे साथ ऐसा होने वाला है। दूसरी तरफ यह भी तय नहीं है कि हमें नियुक्ति पत्र मिलेगा भी या नहीं। ऐसे में बच्चों के एडमिशन को लेकर भी स्थिति असमंजस की बनी हुई है।

सरकार बहनों को दें रक्षाबंधन का गिफ्ट

भोपाल से चयनित शिक्षक हेमलता वर्मा ने बताया- मैं ग्रेड वन की मेरिट होल्डर हूं। मैंने पात्रता परीक्षा दी थी मगर मुझे अभी तक ज्वाइनिंग नहीं दी गई है। मैं मुख्यमंत्री से कहना चाहती हूं हमारी इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करवाकर हम बहनों को रक्षाबंधन का उपहार दें, ताकि हम अपने भविष्य को लेकर आगे बढ़ पाएं।

मानसिक रूप से हूं परेशान

चयनित शिक्षक सीमा पाठक कहती हैं कि मैं ग्रेड वन की मेरिट होल्डर हूं। हमें अभी तक ज्वाइनिंग नहीं दी गई है। मैं मानसिक रूप से बहुत परेशान हूं, मुझे अभी तक ज्वाइनिंग नहीं दी गई है। हम ना तो बच्चों का एडमिशन करवा पा रहे हैं और ना ही हम आगे के लिए डिसीजन ले पा रहे हैं। मैं मुख्यमंत्री जी से आशा करती हूं कि वह जल्द से जल्द हमारी इस समस्या का समाधान करेंगे।

यह भी पढें

    • 2 अगस्त 2023 को पेपर हुई थी परीक्षा।
    • 4 महीने बाद 20 फरवरी 2024 को आया था रिजल्ट।
    • चार महीने बाद 23 जून 2024 को इन चयनितों का किया था वैरिफिकेशन।
Spread the love