प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
दीपावली की तारीख को लेकर इस बार कंफ्यूजन बना हुआ है। क्योंकि, अमावस्या तिथि इस बार 12 और 13 नवंबर दोनों दिन है। ऐसे में आइए जानते हैं दीपावली की सही तारीख और लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त। साथ ही जानें पूजन सामग्री की लिस्ट।दीपावली का पर्व कार्तिक मास की अमावस्या तिथि के दिन मनाया जाता है। देशभर में दीपावली का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस दिन भगवान गणेश, माता लक्ष्मी, भगवान राम माता सीता और हनुमानजी की पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा करने से धन दौलत में बरकत होती है। इस बार दिवाली की तारीख 12 या 13 नवंबर में मनाने को लेकर कंफ्यूजन बना हुआ है। आइए जानते हैं दिवाली की तारीख और लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त।अमावस्या तिथि के दिन दिवाली का पर्व मनाया जाता है। इस बार अमावस्या तिथि का आरंभ 12 नवंबर को दोपहर 2 बजकर 43 मिनट से हो रहा है और अगले दिन 13 नवंबर को दोपहर 12 बजकर 56 मिनट तक रहेगी। दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन के विशेष महत्व है।दीपावली लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त
12 ननवंबर को प्रदोष काल पूजन मुहूर्त : शाम में 5 बजकर 29 मिनट से 8 बजकर 8 मिनट तक।12 ननवंबर वृषभ लग्न : शाम में 6 बजकर 9 मिनट से 8 बजकर 4 मिनट तक।
दीपावली के दिन यानी 12 ननवंबर को चौघड़िया मुहूर्त : दोपहर में 2 बजकर 44 मिनट से 2 बजकर 47 मिनट तक।
घर में लक्ष्मी पूजन के लिए शुभ मुहूर्त अमृत, चार चौघड़िया मुहूर्त : शाम में 5 बजकर 29 मिनट से 10 बजकर 26 मिनट तक।दिवाली पूजन सामग्री
दिवाली के दिन पूजा में धूप, दीप, रोली, अक्षत, कपूर, हल्दी, कुमकुम, फल, फूल, कमल गट्टे, चांदी का सिक्का, आम का पत्ता गंगाजल, आसम, चौकी, काजल, हवन, सामग्री, फूलों की माला, नारियल, लौंग, शहद, पंचामृत, खील, बताशे, पंच मेवा, मिठाई, सरसों का तेल या घी, मिट्टी का दिया और केले का पत्ता इस सभी सामग्रियों को शामिल करें