बीच रोड पर खड़े दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों पर यातायात पुलिस ने की चालानी कार्रवाई

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए यातायात पुलिस नर्मदापुरम ने अपनी कमर कस ली है। आज दोपहर कलेक्टरेट रोड स्थित विवेकानंद घाट पर यातायात पुलिस ने रोड पर खड़े दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों पर चालानी कार्रवाई की । चालानी कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया उन्हें स्पॉट पर ही चालान भरना पड़ा । यातायात डीएसपी श्री संतोष मिश्रा जी ने बताया कि नगर पालिका द्वारा हमें टो क्रेन भी मिली है। जो कि बीच बाजार में रोड पर यातायात अवरुद्ध करने वाले वाहनों को टो करके चालानी कार्रवाई करने के लिए उपलब्ध करवाई गई है।एकता चौक से मोरछली चौक एवं इंदिरा चौक से मोरछली चौक जाने वाले रास्ते एवं नर्मदा कॉलेज से मीनाक्षी चौक जाने वाले रोड पर सबसे ज्यादा अव्यवस्थित वाहन खड़े देखने को मिलते है।जहां दो पहिया और चार पहिया वाहन जगह-जगह खड़े रहते हैं। यातायात पुलिस के साथ साथ जनता को भी उक्त अभियान में बराबर सहयोग करना होगा जिससे नर्मदापुरम में जाम की स्तिथि निर्मित न हो।

Spread the love