प्रतीक पाठक ,नर्मदापुरम
जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति एवं टाइगर सेल की बैठक मंगलवार को कलेक्टोरेट में कलेक्टर नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रमुख रूप से वन वन क्षेत्र में अतिक्रमण, वन संपदा और वन्य प्राणियों की सुरक्षा तथा फॉरेस्ट में बिजली ट्रिपिंग की समस्या के संबंध में विस्तार से समीक्षा की गई।
बैठक में कलेक्टर सुश्री मीना द्वारा जिला स्तरीय टास्क फोर्स को प्रभावी एवं सुदृढ़ बनाने के लिए वन विभाग, पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निचले स्तर पर समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिये गये। साथ ही वन भूमि पर संगठित अवैध शिकार/अवैध कटाई /अतिक्रमण / उत्खनन /परिवहन के प्रभावों को संयुक्त प्रयासों से विफल करने के संबंध में निर्देशित किया गया।वनक्षेत्र में अतिक्रमण की समस्या के निराकरण और रोकथाम के लिए संयुक्त रणनीति पर बल दिया गया। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कहा कि जिले की वन संपदा और वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिया पुलिस बल एवं वन विभाग के अमले द्वारा संयुक्त रूप से गश्ती की जाए। साथ ही वन क्षेत्र में बिजली ट्रिपिंग की समस्या के निराकरण के लिए वन विभाग को एमपीईबी से समन्वय कर समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ गुरकरन सिंह, वनमंडलाधिकारी सामान्य नर्मदापुरम श्री अनिल चोपड़ा, उपसंचालक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम श्री संदीप फैलोज, जिला परिवहन अधिकारी नर्मदापुरम, जिला खनिज अधिकारी नर्मदापुरम, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग नर्मदापुरम, उपप्रबंधक म.प्र. क्षेत्रीय विद्युत मंडल नर्मदापुरम, सहायक संचालक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम, उपवनमंडलाधिकारी सामान्य सोहागपुर / नर्मदापुरम उपस्थित रहे।