प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
नर्मदा और तवा के संगम स्थल बांद्राभान में 4 दिवसीय मेला का समापन मंगलवार को हुआ। समापन अवसर पर अतिथि के रूप में डीएसपी यातायात संतोष मिश्रा, एसडीओपी नर्मदापुरम पराग सैनी, तहसीलदार तोमर, सीइओ जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं जनपद के कर्मचारी गण उपस्थित रहे
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले इस मेला में तीसरे दिन भी लाखों की संख्या में लोगों ने संगम स्थल पर स्नान किए। मेला की व्यवस्थाएं जनपद पंचायत के साथ लेखापाल, मेला अधिकारी जनपद सदस्य व अन्य अधिकारी कर्मचारी जनपद सदस्य ग्राम पंचायत रायपुर के सरपंच और मेला की व्यवस्था में लगे हुए अधिकारी कर्मचारियों ने संभाली। व्यवस्था संभालने वालों को अतिथियों द्वारा याद किया गया और आभार जताया गया।
मेला व्यवस्था के दौरान यातायात व्यवस्था एवं घाट व्यवस्था की विशेष सराहना की गई..