प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
बंगाल की खाड़ी में बने मानसूनी सिस्टम के एक्टिव होने का असर नर्मदा पुरम जिले में भी देखने को मिल रहा है आज सुबह से जिले में बादलों की अंधियारी छाई हुई है। बादल छाए रहने से सुबह 8:00 बजे तक सूरज नहीं दिखाई दिया। जिससे वातावरण में ठंडक खुल गई। नर्मदा पुरम के अलावा माखन नगर सुहागपुर इटारसी में भी बारिश हो रही है जिस कारण तवा डैम का जलस्तर सुबह 10:30 बजे पांच गेट पांच फीट तक खोले गए। नर्मदा पुरम जिले में अब तक 37 इंच बारिश हो पाई है जबकि बारिश का कोटा 54 इंच का औसत रहता है मौसम की विदाई नजदीक है ऐसे में बारिश होने की उम्मीद अभी है जिससे कोटा पूरा हो जाए 24 घंटे भारी बारिश होने की संभावना है।
इस मानसूनी सीजन में तवा डैम के तीसरी बार गेट खुले हैं। तवा डैम पानी से लबालब भर चुका है दम का अधिकतम जलस्तर 1166, फिट है। शुक्रवार सुबह तक दम 1165.70 फिट भर चुका है। 1166 फीट ऊपर पानी चले जाने से दवा के दाम को खोला गया है।