फोटो निर्वाचक नामामवली तैयार करने के लिए कार्यक्रम जारी

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के मान से निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए कार्यक्रम जारी किया गया है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री देवेंद्र कुमार सिंह ने जानकारी दी की निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के तहत 01 जनवरी से 22 जनवरी 2024 के मध्य दावे आपत्ति प्राप्त करने की कार्यवाही की जायगी और मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 08 फरवरी 2024 को किया जायेगा। अपर कलेक्टर श्री सिंह ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिये है कि वे अपने अधिनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों का नाम अनिवार्य रूप से जिले की मतदाता सूची में दर्ज कराना सुनिश्चित करें।

Spread the love