प्रभारी मंत्री ने केसला में नवनिर्मित तहसील भवन का किया लोकार्पण

प्रभारी मंत्री ने कहा कि अब केसला विकास की दौड में पीछे नहीं रहेगा

प्रतीक पाठक नर्मदापुरम –

प्रदेश के लोक निर्माण एवं नर्मदापुरम जिले के प्रभारी मंत्री श्री राकेश सिंह ने मंगलवार को केसला में 1 करोड 24 लाख रूपये की राशि से निर्मित तहसील भवन का लोकार्पण किया। तहसील भवन में तहसीलदार कक्ष एवं अन्‍य कक्ष बनाए गए है। प्रभारी मंत्री ने सभी कक्षों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्‍होने कक्षा छटवीं की छात्राओं प्रार्थना, सलोनी, प्रेमलता, परी एवं मीना को साईकिल का वितरण किया। प्रभारी मंत्री ने स्‍वामित्‍व योजना के तहत हितग्राहियेां को पट्टा प्रदान किया तथा शत प्रतिशत परीक्षा परीणाम देने वाले गौंचीतरोंदा के प्राचार्य रविन्‍द्र अभियंकर, जुझारपुर के प्राचार्य एवं भट्टी के प्राचार्य को सम्‍मानित किया। प्रभारी मंत्री ने आयुष्‍मान कार्ड के माध्‍यम से 5-5 लाख रूपये की राशि से ईलाज करा चुके रामनारायण एवं नितेश कुमार को प्रमाण पत्र देकर सम्‍मानित किया। वहीं एशीयन मिनी गोल्‍फ चैम्पियनशिप में कांस्‍य पदक जीतने वाले हर्षिता चौरे को प्रशंसा पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगो को संबंधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि अब केसला विकास की दौड में पीछे नहीं रहेगा। आज केसला में विकास की विभिन्‍न सौगातें दी गई है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि आज सरकार ने स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय कार्य किया है। 108 नम्‍बर डायल करने पर एम्‍बुलेंस घर पर पहुंचकर मरीज को अस्‍पताल लेकर जाती है। आज सभी के सर पर पक्‍की छत है यह प्रधानमंत्री श्री मोदी की पीएम आवास योजना की देन है।

सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में देश का चारों ओर विकास हो रहा है। देश विदेश में भारत की एक सकारात्‍मक छवि बनी है। राज्‍यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने कहा कि केन्‍द्र एवं राज्‍य सरकार की योजनाओं का डबल लाभ हितग्राहियों को मिल रहा है। सिवनी मालवा विधायक श्री प्रेमशंकर वर्मा ने कहां कि केसला विकासखण्‍ड में 64 ग्राम पंचायतें आती है। पहले लोगो को अपने कार्य कराने के लिए 50 किलोमीटर दूर इटारसी तहसील जाना पडता था लेकिन अब यहां तहसील का भवन बन गया है। तहसीलदार पूरें समय यहां पर बैठेंगे। उन्‍होने प्रभारी मंत्री से मांग की कि जिन वन ग्रामों को राजस्‍व ग्राम घोषित होना है उसकी प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। उन्‍होने कहा कि केसला विकासख्‍ण्‍ड के प्रत्‍येक गांव पक्‍की सडक से जोडे जाए। श्री वर्मा ने कहा कि तवा डेम केसला की भूमि पर बना है लेकिन केसला की 1 इंच की जमीन पर भी तवा डेम से सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलता है। उन्‍होने केसला कॉलेज के लिए एक छात्रावास भवन की स्‍वीकृति प्रदान करने की मांग की। श्री वर्मा ने कहा कि सुखतवा में एक मात्र सामूदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र है लेकिन वहां पर मूलभूत सुविधाएं नहीं है। उन्‍होने छीतापुरा में प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र खोलने एवं कीरतपुर से छिरपानी सडक को जोडने की मांग की तथा खटामा से आमाकटारा मार्ग एवं भौंरा से बारासेन सडक निर्माण के लिए वन विभाग से एनओसी दिलाई जाने की मांग रखी।

इसके पूर्व कलेक्‍टर सोनिया मीना ने बताया कि केसला विकासखण्‍ड में पैसा एक्‍ट लागू है। लोगो को राजस्‍व एवं अन्‍य योजना का लाभ प्राथमिकता से मिले इसके लिए टप्‍पा तहसील कार्यालय भवन का लोकार्पण किया गया है।

इस अवसर पर नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, सोहागपुर विधायक श्री विजय पाल सिंह, नगर पालिका इटारसी के अध्‍यक्ष श्री पंकज चौरे, जनपद पंचायत नर्मदापुरम के अध्‍यक्ष श्री भूपेन्‍द्र चौकसे, मध्‍यप्रदेश तैराकी संघ के अध्‍यक्ष श्री पियुष शर्मा, जिला एवं जनपद पंचायत के सदस्‍य गण उपस्थित रहे।

Spread the love