रीजनल इण्‍डस्‍ट्री कॉन्‍क्‍लेव से बदलेगा नर्मदापुरम संभाग का औद्योगिक हरदा, बैतूल एवं नर्मदापुरम जिले के उत्‍पादनों पर आधारित रहेगा सेक्‍टोरियम सत्र लोकल उत्‍पादकों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी

प्रतीक पाठक नर्मदापुरम –

एमपीआईडीसी के कार्यकारी निदेशक श्री विशाल सिंह चौहान ने आगामी 07 दिसम्‍बर को आयोजित होनी वाली रीजनल इण्‍डस्‍ट्री कॉन्‍क्‍लेव की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए नर्मदापुरम के पत्रकार बंधुओं को अवगत कराया कि नर्मदापुरम संभाग की रीजनल इण्‍डस्‍ट्री कॉन्‍क्‍लेव एक मील का पत्‍थर साबित होगी। इससे नर्मदापुरम संभाग का औद्योगिक परिदृश्‍य बदलेगा। कॉन्‍क्‍लेव के आयोजन का मुख्‍य उद्देश्‍य संभाग में निवेश के अवसर पैदा करना और नर्मदापुरम संभाग की विशेषता को दुनिया के सामने दिखाना है। श्री चौहान ने बताया कि कॉन्‍क्‍लेव में हरदा, बैतूल एवं नर्मदापुरम जिले के उत्‍पादनों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएंगी। साथ ही स्‍थानीय उत्‍पादनों पर आधारित सेक्‍टोरियम सत्र भी आयोजित किएं जाएंगे। कॉन्‍क्‍लेव में पर्यटन बांस उद्योग सांगौन रीन्‍यूवल ऐनर्जी, सुक्ष्‍म लघु उद्योग पर विशेष रूप से फोकस किया जाएगा। 03 सेक्‍टोरियम सत्र आयोजित किए जाएंगे। मुख्‍य कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्‍य मंत्री डॉ मोहन यादव कॉन्‍क्‍लेव का शुभारंभ कर उद्योगपतियों से वन-टू-वन मीटिंग व राउण्‍ड टेबलवार मीटिंग करेंगे।

विभिन्‍न कार्यो का भूमि पूजन एवं लोकार्पण भी होगा। अब तक 4 हजार 800 लोगो ने अपने रजिस्‍ट्रेशन कराएं है जो कॉन्‍क्‍लेव में शामिल होंगे। कॉन्‍क्‍लेव में विभिन्‍न इकाईयों का शिलान्‍यास होगा। कॉन्‍क्‍लेव में डेलीगेट्स एवं अतिथियों को स्‍थानीय एवं पारंपरिक लजीज व्‍यंजन परोसे जाएंगे। कनाडा, वियतनाम, मैक्‍सिको, नीदरलैंड, और अन्‍य देशों के निवेशक आएंगे। निवेशकों के रूकने की व्‍यवस्‍था भोपाल एवं नर्मदापुरम में की गई है। अब तक 30 से 35 कंपनी ने रिन्‍यूवल ऐनर्जी में रूचि दिखाई है।

कलेक्‍टर सोनिया मीना ने कहा कि बडे उद्योग नर्मदापुरम जिले में है। 50 करोड एवं 100 करोड की इकाईयों की स्‍थापना भी मौहासा में हुई है। रिन्‍यूवल ऐनर्जी पर विशेष रूप से फोकस किया गया है। रिन्‍यूवल ऐनर्जी इकाईयों की स्‍थापना मौहासा बाबई में फेस-1 में होना संभावित है।

कॉन्क्लेव के लिए पार्किंग एवं ट्रैफिक व्यवस्था

एसडीओपी श्री पराग सैनी ने बताया कि गल्ला मंडी नर्मदापुरम, निर्माणाधीन अस्पताल आईटीआई रोड, ड्रीम इंडिया स्कूल आईटीआई रोड, शासकीय माध्यमिक शाला आईटीआई रोड नर्मदापुरम तथा सिग्‍नेचर रिजॉर्ट नर्मदापुरम में सामान्य पार्किंग की व्यवस्था की गई है। पत्रकार एवं मीडिया बंधुओं के लिए संभागीय आईटीआई के गेट नंबर 3 के सामने पार्किंग व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार मीनाक्षी चौराहा से डबल फाटक एवं डबल फाटक से भोपाल तिराहा तक भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा तथा हरियाली चौराहे से हाउसिंग बोर्ड होते हुए कुलामड़ी रोड जेल तिराहा की तरफ सामान्य ट्रैफिक डायवर्सन किया गया है। उन्होंने बताया कि हरियाली चौराहे तथा डबल फाटक के बाद केवल पास धारी व्यक्ति को ही आगे जाने की अनुमति प्राप्त होगी उक्त स्थान पर पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग व्यवस्था भी की गई है।

Spread the love