प्रतीक पाठक नर्मदापुरम –
नर्मदापुरम में 7 दिसंबर को संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नर्मदापुरम में आयोजित होने वाली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर सोनिया मीना ने कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को नियुक्त कर दायित्व सौंपें हैं।
जारी आदेशानुसार मुख्य कार्यक्रम स्थल पर श्री सौजन सिंह रावत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नर्मदापुरम को माननीय मुख्यमंत्री जी लाउन्ज अंतर्गत VVIP Lounge Area पर व्यवस्था एवं वन-टू-वन एरिया की संपूर्ण व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है।
श्री डीके सिंह, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी नर्मदापुरम एवं श्री बृजेंद्र रावत, सिटी मजिस्ट्रेट नर्मदापुरम को संपूर्ण परिसर, माननीय मुख्यमंत्री जी लाउन्ज अंतर्गत बने वेटिंग एरिया, लाउन्ज एवं मंच की कानून व्यवस्था एवं प्रबंधन का दायित्व सौंपा गया है।
कलेक्टर सुश्री मीना ने सभागार पर कानून व्यवस्था के लिए श्री राकेश खजूरिया तहसीलदार सोहागपुर को सभागार में मुख्य प्रवेश द्वार क्रमांक एक पर कानून व्यवस्था, श्री जय सोलंकी डिप्टी कलेक्टर नर्मदापुरम को सभागार में मुख्य प्रवेश द्वार क्रमांक 2 पर कानून व्यवस्था एवं श्रीमती बबीता राठौड़, डिप्टी कलेक्टर नर्मदापुरम को डेलिगेट लंच एरिया का दायित्व सौंपा है।
इसी प्रकार लंच एरिया में श्री असवन राम चिरामन, अनुविभागीय अधिकारी सोहागपुर को विशेष आमंत्रित अतिथि हेतु बने लंच एरिया एवं श्रीमती अलका एक्का, तहसीलदार बनखेड़ी को माननीय मुख्यमंत्री जी लाउन्ज अंतर्गत बने राउंड टेबल मीटिंग एरिया का दायित्व सौंपा गया है। डोम एरिया के लिए श्रीमती सरोज परिहार, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिवनी मालवा, श्री नितिन कुमार राय तहसीलदार सिवनी मालवा, श्री शक्ति तोमर नायब तहसीलदार सिवनी मालवा एवं श्रीमती सृष्टि डेहरिया, नायब तहसीलदार नर्मदापुरम नगर को मुख्य कार्यक्रम स्थल पर डोम एरिया का दायित्व, रजिस्ट्रेशन स्थल के लिए श्री रामसिपाह मरावी सहायक अधीक्षक, भू अभिलेख, कार्यक्रम स्थल के लिए कु. प्रियंका भलावी डिप्टी कलेक्टर नर्मदापुरम एवं श्री रणजीत सिंह चौहान नायब, तहसीलदार सोहागपुर को कार्यक्रम स्थल पर बने विभिन्न विभागों के स्टॉल के लिए, श्रीमती तृप्ति पटेरिया, डिप्टी कलेक्टर जिला बैतूल, श्री हीरू कुमरे नायब तहसीलदार इटारसी एवं श्रीमती कीर्ति प्रधान नायब तहसीलदार सिवनी मालवा की एसपीएम नर्मदापुरम हेलीपैड स्थल के लिए, श्री देव शंकर धुर्वे तहसीलदार नर्मदापुरम नगरीय, श्री दिव्यांशु नामदेव तहसीलदार नर्मदापुरम ग्रामीण एवं श्रीमती दीप्ति चौधरी नायब तहसीलदार नर्मदापुरम ग्रामीण की विश्राम स्थल पर कानून व्यवस्था एवं अन्य समस्त प्रबंधन व्यवस्था का दायित्व, श्री तीरथ लाल इरपाचे नायब तहसीलदार पिपरिया, श्री नीरज बैस नायब तहसीलदार बनखेड़ी एवं श्री पूनम सिंह सलामे नायक तहसीलदार डोलरिया को वीआईपी पार्किंग 1, 2 एवं सामान्य पार्किंग पर कानून व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है।
उक्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उन्हें सौंपे गए दायित्व का निर्वहन करते हुए मौके की स्थिति से जिला दण्डाधिकारी को सतत रूप से अवगत कराते रहेंगे।