मतदाता जागरूकता के लिए अनूठा प्रयास, नौकायन रैली के माध्यम से मतदाताओं को किया गया जागरूक

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

नर्मदापुरम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में मतदाता जागरूकता के लिए जिले में विभिन्न नवाचारी गतिविधियों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला प्रशासन एवं नगर पालिका नर्मदापुरम द्वारा अनूठा प्रयास करते हुए होमगार्ड के सिंह  से नगर के पावन सेठानी घाट पर नौकायन रैली एवं हस्ताक्षर अभियान का अयोजन किया गया। जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचयात और स्वीप नोडल सुजान सिंह रावत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
सीईओ श्री रावत ने कहा कि नव मतदाताओं के लिए विशेष अवसर है कि उन्हें मतदान का अधिकार प्राप्त हुआ है। पूरे उत्साह के साथ लोकतंत्र के इस महोत्सव में अपनी सहभागिता निभाएं और अन्य मतदाताओं को भी मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करें। इस अवसर पर सभी ने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी ली गई।
इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी नवनीत पांडे डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड राजेश जैन, जनपद पंचायत सीईओ श्री हेमंत सूत्रकार सहित अन्य अधिकार कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान होमगार्ड एवं नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारियों ने भी मतदान करने की शपथ ली।

Spread the love