सोमेश तिवारी
इंदौर । पुलिस थाना लसूडिया पर दिनांक 31 अगस्त 2023 को फरियादी ऋषिराज निवासी इंदौर ने रिपोर्ट किया कि वह अपने मित्र के साथ स्कीम 78 स्थित रेस्टोरेंट पर खाना खा रहा था, उसने अपनी कर रेस्टोरेंट के पास ही पार्किंग में लगा दी थी खाना खाकर वापस आया तो देखा कार का दरवाजे का शीशा टूटा है व कार में रखे तीन बैग जिनमें लाइसेंसी पिस्टल 32 बोर और राउंड व रुपए व अन्य दस्तावेज थे, को कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गया हैं। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 379 भादवि का पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया ।
तकनीकी साक्ष्यों व करीबन 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को देखने के बाद आरोपी घटना के बाद बापू गांधी नगर की ओर जाता दिखा बाद सीसीटीवी फुटेज वा मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी संदीप गोरिया निवासी बापू गांधीनगर को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ पर आरोपी द्वारा चोरी की गई पिस्टल को घर के सामने गड्ढे में गाड़ी होना बताया जिस पर आरोपी से चोरी की गई पिस्तौल राउंड व नगदी 52000 रुपए उसके घर से जप्त किए गए । आरोपी द्वारा कार से चुराए बैग को नगर निगम की कचरे की गाड़ी में फेकना बताया। अन्य घटनाओं के संबंध मे पूछताछ में दो माह पूर्व निपानिया चौराहे के पास एक इनोवा कार से भी लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करना भी स्वीकार किया ।जिस पर आरोपी को थाना लसुड़िया के अपराध कृमांक 1050/23 379/427 में भी ग्रिफतार किया जाकर आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
आरोपी द्वारा थाना एमआईजी क्षेत्र में भी एक कार का कांच फोड़कर द घटना को अंजाम दिया है, उसके संबंध में तथा अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
पुलिस वाला आरोपी को गिरफ्तार कर विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लसूड़िया निरी तारेश सोनी व टीम के उप निरीक्षक अरुण मालिक, उपनिरीक्षक संजय बिश्नोई, सउनि भूपेंद्र गुर्जर , प्रधान आरक्षक नीरज रघुवंशी, विक्रम सिंह जादौन, आरक्षक नरेश चौहान ,आरक्षक प्रणीत भदौरिया ,आरक्षक अजय प्रजापति , धनराज वाघेला, कुलदीप ,सोनू पांडे तथा साइबर टीम से उप निरीक्षक रितेश यादव आरक्षक प्रवीण राहुल व आरती की सराहनीय भूमिका रही।