एक्टिवा की डिक्की से 4.25 लाख रुपए चुराने वाले बदमाश को पुलिस थाना विजय नगर ने किया गिरफ्तार।

*● एक्टिवा की डिक्की से 4.25 लाख रुपए चुराने वाले बदमाश को पुलिस थाना विजय नगर ने किया गिरफ्तार*

सोमेश तिवारी,  इंदौर

दिनांक 22 अगस्त को फरियादी संजय रघुवंशी निवासी महालक्ष्मी नगर ने थाना विजय नगर पर आकर शिकायत की। वह अपने बेटे रणवीर सिंह रघुवंशी के साथ घर से 4 लाख 25 हजार रुपए लेकर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में जमा करने जा रहा था। लैपटॉप रिपेयर करवाने के लिए मंगल सिटी मॉल की पार्किंग में अपनी एक्टिवा गाड़ी खड़ी कर गया था। वापस आकर गाड़ी लेकर बैंक पहुंचे वहा डिक्की में रखे पैसे गायब थे।

उक्त घटना पर पुलिस थाना विजयनगर द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो मंगल सिटी मॉल की पार्किंग में एक संदिग्ध बदमाश गाड़ी की डिक्की से पैसे निकालने हुए नजर आया। इस फुटेज के आधार पर जांच करते हुए विजय नगर पुलिस ने विजयनगर से लेकर नोवेल्टी तक के करीबन 200 से ज्यादा कैमरे खंगाले गए जिसमे आरोपी का हुलिया समझ आने पर मुखबिर तंत्र सक्रिय किया और साथ ही जोन-2 साइबर टीम की तकनीकी सहायता लेकर आरोपी को पकड़ा गया।
*आरोपी राज रघुवंशी* ने पूछताछ में बताया कि उसने हाल ही में भोपाल में पुलिस भर्ती की परीक्षा दी है। वारदात कर वह भोपाल भाग गया था। वहा एक होटल में वह रुका था। इंदौर लौटने के बाद पब, होटल में वह दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था। उसने चोरी किए पैसे में से एक मोबाइल फोन, सोने की अंगूठी, ब्रांडेड कपड़े, जूते खरीदे।
वह बैंक के बाहर खड़े रहकर रेकी कर रहा था और फरियादी का बैंक से निकलने पर पीछा किया था। मौका मिलने पर डिक्की से रुपए निकाल कर भाग गया था। चोरी का पैसा वह अपने ऐश मौज पर खर्च कर रहा था।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा उससे वारदात को लेकर पूछताछ कर रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी विजय नगर निरी रवींद्र गुर्जर, उनि विकास पाटिल, प्रधान आरक्षक सत्येंद्र चंदेल, ‘ आरक्षक नीलेश मल्होत्रा, आरक्षक उत्कर्ष, मुकेश जादौन, राधेश्याम, दुष्यन्त योगेन्द्र, राजू दिवाने, लवकेश शर्मा एवं डीसीपी जोन-2 साइबर सेल का सराहनीय योगदान रहा।

Spread the love