हार्दिक पंड्या चोटिल, विश्व कप से बाहर

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है, भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) चोटिल होने के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने उनकी जगह रिप्लेसमेंट के लिए प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna ) को जगह दी गई है. बता दें कि भारतीय टीम का अगला मैच 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होना है. वैसे, टीम पहले से ही वर्ल्ड कप के समीफाइनल में पहुंच गई है.बांग्लादेश के खिलाफ मैच से बाहर हो गए थे
हार्दिक बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में 9वें और अपने पहले ओवर में चोटिल हो गए थे। तीसरी बॉल पर हार्दिक का टखना मुड़ा और वह क्रीज पर ही बैठ गए। मेडिकल टीम ने चोट देखी और उन्हें मैदान से बाहर ले कर गए। हार्दिक की जगह विराट कोहली बॉलिंग करने आए। उन्होंने 3 बॉल में 2 रन दिए।

Spread the love