बैंक ऑफ बड़ौदा भोपाल फ्रॉड केस मे मैनेजर समेत 8 लोगो के खिलाफ एफआईआर

सोमेश तिवारी,भोपाल

भोपाल की कोलार थाना पुलिस ने बैंक ऑफ बड़ौदा के तत्कालीन मैनेजर, मूल्यांकनकर्ता समेत आठ लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी, अमानत में खयानत और षड्यंत्र रचने का केस दर्ज किया है। इनमें आईएएस-आईआरएस अधिकारियों की पत्नी और आयुष विभाग के पूर्व ओएसडी की बेटी है। बंजारी में स्थित एक जमीन बैंक में लोन पर गिरवी रखी थी। इसकी वर्तमान कीमत करीब 30 करोड़ है। इस प्रॉपर्टी को बैंक मैनेजर व अन्य की मिलीभगत से महज 6 करोड़ में नीलाम कर दिया गया था।

पुलिस के मुताबिक शाहपुरा के रहने वाले आदित्य भटनागर ने अपनी एक्सटोल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के लिए साल 2010 में बैंक ऑफ बड़ौदा से 4.75 करोड़ का लोन लिया था। इसके बाद कंपनी को 12.72 करोड़ का टर्म लोन दिया गया था। उस समय बैंक ने उक्त जमीन का वैल्युएशन कराया था, जो लगभग 14 करोड़ रुपए  था।

आदित्य भटनागर द्वारा जनवरी 2016 तक लोन की किश्त लगातार जमा की गई। मार्च 2016 में बैंक ने अचानक खाता नॉन परफॉर्मिंग एसेट (एनपीए) घोषित कर दिया। इस संपत्ति का विवाद डीआरटी, जबलपुर में लंबित है। इस बीच बैंक प्रबंधन ने सीज जमीन को वैल्युअर की मदद से वर्ष 2021 में 6.22 करोड़ में नीलाम कर दी, जिसकी बोली में सिंगल पार्टी ही शामिल हुई थी।

इस संबंध में आदित्य भटनागर ने कोर्ट में परिवार लगाया था। कोर्ट के आदेश पर कोलार रोड पुलिस ने बैंक आफ बड़ौदा के प्रबंधक आंचलिक दबाव ग्रस्त आस्ति वसूली शाखा जबलपुर राकेश भाटिया, मुख्य प्रबंधक आरओएसआरबी अरेरा हिल्स एवं आंचलिक दबाव ग्रस्त वसूली शाखा जबलपुर प्रेम सिंह, दून मोटर्स, ज्योति शॉपिंग कॉम्प्लेक्स एमपी नगर अबरार खान, ओमैन एसेसर्स शिवाजी नगर संदीप अग्रवाल, मनोज गुप्ता एंड एसोसिएट कस्तूरबा नगर मनोज गुप्ता, लीड मेंबर मुस्कान गुप्ता, सागर लैंडमार्क निवासी सोनू पचौरी, बागपत, उप्र निवासी रेनू चौधरी और ग्लोबस फेव सिटी, चूना भट्टी सुनीता डेहरिया के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

सूत्रों के अनुसार आरोपी महिला रेणु चौधरी आईएएस अधिकारी वीरेंद्र सिंह की पत्नी हैं, जबकि मुस्कान आयुष विभाग के पूर्व ओएसडी की बेटी हैं सुनीता एक आईआरएस अधिकारी की पत्नी हैं। आरोपी सोनू पचौरी व्यापमं घोटाले समेत कई घटनाओं में आरोपी रहा है।

Spread the love