भोपाल : ‘फार्म एन फूड’ दिल्ली प्रेस, नई दिल्ली से प्रकाशित होने वाली हिंदी की कृषि मासिक पत्रिका है, जिसका प्रकाशन साल 2008 से निरंतर किया जा रहा है. दिल्ली प्रेस से सरिता, गृहशोभा, मुक्ता, चंपक, सरस सलिल, मनोहर कहानियां, सत्यकथा जैसी 30 पत्रिकाएं 9 भाषाओं में प्रकाशित होती हैं.
‘फार्म एन फूड’ द्वारा दूसरी बार बड़े लेवल पर राज्य स्तरीय ‘फार्म एन फूड कृषि सम्मान अवार्ड’ का आयोजन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित रवींद्र भवन में 28 फरवरी, 2025 को किया जाएगा. इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ के 150 से ज्यादा किसानों और कृषि वैज्ञानिकों के शामिल होने का अनुमान है और खेती में नवाचार और तकनीकी के जरीए बदलाव लाने वाले तकरीबन 30 किसानों को राज्य स्तरीय ‘फार्म एन फूड कृषि सम्मान अवार्ड’ से सम्मानित किया जाएगा.
इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, किसान कल्याण एवं कृषि मंत्री (मध्य प्रदेश सरकार) श्री एदल सिंह कंसाना गौतम टेंटवाल कौशल बिकास मंत्री लखन पटेल पशुपालन मंत्री को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है.
इस सम्मान समारोह में पुरस्कृत किसानों के साथसाथ कृषि विज्ञान केंद्रों, कृषि विश्वविद्यालयों और अन्य कृषि संस्थानों के वैज्ञानिक, अन्य शासकीय और प्रशासनिक अधिकारी और जूरी सदस्य भी उपस्थित रहेंगे.
याद रहे कि इससे पूर्व 17 अक्तूबर, 2024 को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के किसानों के लिए बनाई गई कृषि क्षेत्र की 13 कैटेगिरी में ‘फार्म एन फूड कृषि सम्मान अवार्ड’ का सफल आयोजन किया जा चुका है, जिसमें उत्तर प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री/उद्यान मंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे थे.