वंचित बच्चों के साथ मनाया एनएसयूआई राष्ट्रीय अध्यक्ष जन्मदिन

भोपाल,  एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के जन्मदिवस के अवसर पर एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रवक्ता विराज यादव और उनकी टीम ने फ्लाई फाउंडेशन पाठशाला के बच्चों के साथ यह खास दिन मनाया। यह पहल उन बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए की गई जो शिक्षा के माध्यम से अपने भविष्य को संवार रहे हैं।

इस अवसर पर विराज यादव और उनकी टीम ने पिज्जा, केक, नोटबुक, स्टेशनरी और अन्य आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया, जिससे बच्चों के चेहरे पर खुशी आई और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली।

इस मौके पर विराज यादव ने कहा कि “शिक्षा एक सशक्त राष्ट्र की नींव है। हमारा कर्तव्य है कि हम उन बच्चों की मदद करें जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। इस छोटे से प्रयास के माध्यम से हम इन बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने की दिशा में एक कदम बढ़ा रहे हैं।”

यह आयोजन एनएसयूआई की समाज सेवा और युवा सशक्तिकरण की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिससे हर बच्चे को शिक्षा और आवश्यक संसाधन मिल सकें।

Spread the love