प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
सचिव कृषि उपज मंडीसमिति इटारसी जिला नर्मदापुरम ने बताया है कि आगामी 25 से 30 मार्च तक कृषि उपज मंडी समिति इटारसी में नीलामी कार्य बंद रहेगा। होली का त्यौहार होने के कारण हम्माल अपने-अपने गांव जा रहे हैं। इस कारण से 25 से 30 मार्च तक नीलामी कार्य बंद रखा गया है। किसान भाईयो से कहा गया है कि वे अपनी कृषि उपज विक्रय के लिए लेकर इस अवधि में न आए।