नर्मदापुरम में अज्ञात युवक युवती ने जहर खाया।

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

नर्मदापुरम में अज्ञात युवक युवती ने जहर खा लिया। वहा से गुजर रहे अक्षय मालवी ने इन दोनो को तड़पते देखा तो 100 डायल और 108 को कॉल किया तुरंत 108 आई जिसमे इन दोनो को डाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया गया प्रारंभिक मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा लग रहा है। अक्षय ने बताया की में अपने मित्रो के साथ हर्बल पार्क घूमने आया था। वहा मेने इन दोनो को बेसुद अवस्था में पड़ा देखा साथ खड़े लोगो की मदद से मैने 108 में डाल कर उनको प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचावाया।

Spread the love