प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
आज दिनांक 21/10/2023 शनिवार को पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस लाईन स्थित शहीद स्मारक प्रांगण शहीदों को श्रद्धांजलि देकर याद किया गया।पुलिस स्मृति दिवस समारोह पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम जोन इरशाद वली के मुख्य आतिथ्य में प्रात: काल 9 बजे प्रारम्भ हुआ । सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह ने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले सैनिकों के नाम का वाचन किया । तत्पश्चात फूलचक्र एवं फूलमाला द्वारा स्मारक पर पुलिस अधिकारियों, पुलिस कर्मियों एवं आम नागरिकों ने पुष्प अर्पण कर उनके बलिदान को याद कर पुष्पांजलि दी गई । इसके बाद पुलिस बैंड के साथ परेड द्वारा सलामी दी गई। बता दें कि लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में 16 हजार फीट की ऊँचाई पर 21 अक्टूबर 1959 को सीआरपीएफ के जवानों की टुकड़ी सब इन्सपेक्टर करम सिंह के नेतृत्व में गश्त कर रही थी तभी चीनी सेना के साथ मुठभेड़ में 10 जवान शहीद हो गये थे।उन्हीं की स्मृति में यह दिवस देश की समस्त पुलिस इकाईयों द्वारा मनाया जाता है। इस वर्ष हमारे पुलिस 118 जवानों ने देश के लिए अपना जीवन बलिदान किया है जिसमे मप्र के 17 पुलिसकर्मी सम्मिलित हैं। पुलिस शहीद स्मृति दिवस कार्यक्रम में आईजी इरशाद वली, डीआईजी जे एस राजपूत, पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, यातायात डीएसपी संतोष मिश्रा, एसडीओपी पराग सैनी, थाना प्रभारी सौरभ पांडे, यातायात प्रभारी उषा मरावी, अजाक थाना प्रभारी निशा अहिरवार, सूबेदार विनय एडलग, इशांत रिछारिया आदि शामिल रहे।