सोमेश तिवारी
इंदौर
झाबुआ मे नाबालिग आदिवासी छात्राओं से छेड़खानी के आरोप मे एसडीएम सुनील कुमार झा को इंदौर संभायुक्त पवन शर्मा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उनके खिलाफ पोक्सो सहित एससी एसटी एक्ट मे केस दर्ज किया है। कलेक्टर झाबुआ ने मामला संज्ञान मे आते ही एसडीएम को निलंबित करने की अनुशंसा इंदौर संभायुक्त से की थी।
एसडीएम सुनील झा रविवार को शाम चार बजे आदिवासी कन्या आश्रम का निरीक्षण करने पहुंचे थे। नाबालिग छात्राओं के कमरे मे जाकर उन्होने छात्राओं से आपत्तिजनक सवाल किए व गलत तरीके से उनको छूआ। जिन तीन छात्राओं ने शिकायत की वे 13 और 11 साल की हैं।
पुलिस ने एसडीएम को गिरफ्तार कर कोर्ट मे पेश कर दिया।
सरकार ने जिनको रक्षा और न्याय करने की जिम्मेदारी दी है वे ही भक्षक बने हुए है। इंसान आखिर किस पर भरोसा करे। पढ़ लिखकर एसडीएम तो बन गये लेकिन संस्कार का पाठ नही पढ़ा।