प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
शनिवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार आरटीओ अधिकारी निशा चौहान के नेतृत्व में आरटीओ विभाग के जांच दल द्वारा लगातार आचार संहिता में नियमों के परिपालन में कार्यवाही की जा रही है। जिसमे निजी वाहनों में लगी काली फिल्म, हूटर, अनाधिकृत नंबर प्लेट को हटाते हुए चालानी कार्यवाही की गई तथा अवैध नगदी, अवैध मादक पदार्थ, अवैध शस्त्र आदि की तलाशी लेते हुए सभी प्रकार के वाहनों के कागजों की जांच हो रही है। परिवहन विभाग की जांच दल द्वारा सोहागपुर मार्ग, इटारसी मार्ग, तथा शहरी मार्गो पर जांच करते हुए आज दिनांक को 115 वाहनों की जांच की गई। जिसमें 55 वाहनों को नियम विरुद्ध संचालित पर जाने पर 58,300 हजार रुपए की चालानी कार्यवाही की गई। आरटीओ अधिकारी तथा जांच टीम द्वारा लगातार दिन व रात्रि में जांच तथा तलाशी अभियान चलाया जा रहा हैं। जिससे आचार संहिता में किसी भी प्रकार की और अवैध गतिविधि को वाहनों द्वारा संचालित होने से रोका जा सकें। आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान ने बताया की आरटीओ जांच दल को लगातार अलग – अलग मार्गो पर भेज कर प्रत्येक वाहनों को जांच करके चालानी कार्यवाही की जा रही है, इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।