प्रतीक पाठक –
पहलगांव में हुए आतंकी हमले के विरोध में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने किया आतंकवाद पोषित पाकिस्तान के पुतले का दहन। उक्त जानकारी देते हुए बजरंग दल ग्रामीण प्रखंड संयोजक हरिओम पाल ने बताया कि पहलगांव में आतंकी हमले के विरोध विश्व हिंदू परिषद के 25 अप्रैल देशव्यापी विरोध प्रदर्शन में आज विश्व हिंदू परिषद नगर समिति सिवनी मालवा द्वारा स्थानीय जय स्तंभ चौक पर विश्व हिंदू परिषद प्रांत सह धर्माचार्य संपर्क प्रमुख शिव राठौर जिला उपाध्यक्ष प्रवीण अवस्थी जिला सह मंत्री सनूप सिंह यदुवंशी जिला सेवा प्रमुख अनिल यादव जिला धर्मयात्रा महासंघ राजू राय आदि की उपस्तिथि में कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों ने स्थानीय जय स्तंभ चौक पर पाकिस्तान के पुतले को रखकर उग्र प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद खत्म करो खत्म करो पाकिस्तान को खत्म करो आदि उदघोष कर उग्र प्रदर्शन कर पाकिस्तान के पुतले का दहन किया गया। पुतला दहन कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद प्रांत सह धर्माचार्य संपर्क प्रमुख शिव राठौर ने कहा कि अब बहुत हुआ अब नक्शे पर से पाकिस्तान का नामों निशान भारत सरकार को मिटाना होगा पूरा भारत मोदी जी के साथ खड़ा है मुस्लिम इस्लामिक आतंकियों ने धर्म पूछकर 28 निर्दोष हिंदुओं की निर्गमतापूर्वक जघन्य हत्या की इनको पोषित करने बालों को मिटाना होगा जिला उपाध्यक्ष प्रवीण अवस्थी ने कहा कि वर्षों ने मुस्लिम आतंकी हिंदुओं को निशाना बना रहे है अब हिंदू समाज भी इनकी प्रतिक्रिया का जवाब दे वही भारत सरकार समूल पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे बहुत हुआ अब हिंदुओं की हत्या पूर्णतः बंद हो कार्यक्रम का संचालन नगर सह सेवा प्रमुख सुशील गोहर ने किया। पाकिस्तान के पुतले दहन कार्यक्रम में प्रमुख रूप विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रांत सह धर्माचार्य संपर्क प्रमुख शिव राठौर जिला उपाध्यक्ष प्रवीण अवस्थी जिला सह मंत्री सनूप सिंह यदुवंशी जिला सेवा प्रमुख अनिल यादव जिला धर्मयात्रा महासंघ प्रमुख राजू राय नगर अध्यक्ष डा सौरभ रघुवंशी नगर संयोजक भुरू बग्गन नगर सेवा प्रमुख विनोद रघुवंशी नगर सह सेवा प्रमुख सुशील गोहर ग्रामीण प्रखंड मंत्री उमेश अंकिले मनोज कपिल नगर मिलन केंद्र प्रमुख देव बाथब बलदेव बाथब नगर उपाध्यक्ष अशोक कुचबंदिया जितेंद्र बबलू राठौर नगर महामंत्री जितेंद्र राठौर हरिओम कोरी भूपेंद्र दरबार आबू राजपूत इशान राठौर मोहित लोधी तरुण सुनानिया सौरभ बग्गन धनराज बर्ड धनसिंह राणसुरमा कम्मू गौर पूनम सेन संजय जगताप इशान विश्वकर्मा नैतिक विश्वकर्मा प्रदुम्न बाथ ब सुरेंद्र मालवीय मुकेश धन्यासे हिमांशु राठौर कमल लोवंशी वीरू गनगोरे के साथ ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण नागरिक जन उपस्थित रहे