भगवान_श्रीराम_की_प्राण_प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत जिले भर में निकाली जा रही प्रभात फेरी एवं कलश यात्राएं

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। इसी तारतम्य में #मेरा_गांव_मेरी_अयोध्या_अभियान अंतर्गत समस्त जिले में प्रभात फेरियों का आयोजन किया जा रहा है। इन प्रभात फेरियों के माध्यम से 22 तारीख को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के संबंध में ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। जन अभियान परिषद के द्वारा सामाजिक संगठन, धार्मिक संगठनों, मंदिर समिति, नवांकुर संस्था, प्रस्फुटन समिति, सीएमसीएलडीपी छात्रों के माध्यम से इस अभियान का सुचारू रूप से संचालन किया जा रहा है। परिषद के द्वारा 200 स्थानों पर आयोजन का लक्ष्य रखा गया है। सोमवार को बज्जरवाड़ा, गुजरवाड़ा, पिपरिया नगर, गाजनपुर, घुआबाडी़, टाटरा, उनदरा खेडी़, पवारखेडा़ खुर्द, शिवपुर, सहित 34 स्थानों पर यात्रा का आयोजन किया गया।

Spread the love