प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
15 दिसंबर को एड्स नियंत्रण पखवाड़ा के उपलक्ष्य में जन जागरुकता हेतु मप्र राज्य एड्स नियंत्रण समिति भोपाल के तत्वाधान में सिविल अस्पताल इटारसी एवं शहर की अन्य आंगनवाड़ी स्थानों पर नुक्कड़ नाटक आयोजित किए गए जिसमे जन सामान्य को एचआईवी फैलने के 4 कारणों जेसे संक्रमित सुई का प्रयोग, ब्लड लगवाने के पहले जांच इत्यादि से अवगत कराया गया एवम एड्स केसे नहीं फैलता है ,वह भी बताया गया। साथ ही जन सामान्य को अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1097 का उपयोग करने की सलाह दी गई। नुक्कड़ नाटक एवम सभा के दौरान अधीक्षक डॉ आर के चौधरी, गणेश उपरारिया आईसीटीसी सलाहकार, शहरी स्वास्थ्य सुपरवाइजर सुनील साहू, प्रशांत मेहरा, टीआई एनजीओ से मोहित भलावी, बसंत सोनी,सुमित यादव एवं स्टॉफ उपस्थित रहा।