नर्मदापुरम मे खुलेआम शराब की तस्करी

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

नर्मदापुरम के टप्पा तहसील शिवपुर के गांवों में खुलेआम अवैध शराब का धंधा चल रहा है। पुलिस और आबकारी विभाग की ठेकेदारों की मिलीभगत से यह अवैध धंधा जोरों पर है। इस कारण आए दिन ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कई गांवों में देसी और अंग्रेजी शराब खुलेआम बेंच रहे हैं। इस ओर पुलिस प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है। पुलिस की लापरवाही से ग्रामीणों में रोष है। उनका कहना है शराब के कारण घरों में अशांति फैल रही है। कई बार अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया, लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती। मंगलवार की रात को ही शिवपुर के हमीदपुर में बोलेरो गाड़ी भरके शराब जा रही थी जिसे ग्रामीणों के द्वारा पकड़ा गया। बोलेरो गाड़ी पर आगे पीछे कोई नंबर नही है।
जिले भर में शराब का अवैध कारोबार कर रहे ठेकेदार अब अधिक लाभ कमाने के चक्कर में गांव-गांव अवैध बिक्री कर अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे है।

इससे जहां एक ओर ग्रामीण अंचलों व उपनगरीय क्षेत्रों का माहौल खराब हो रहा है तो वही दूसरी ओर युवा पीढ़ी नशे की लत की आदी होती जा रही है। और ऐसा भी नहीं है कि शराब के अवैध कारोबार की जानकारी जिले के आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन को न हो, लेकिन जिले का यह प्रशासन जिले में अपनी सुस्ती व नाकामी का ही परिचय दे रहा है।

Spread the love