सोमेश तिवारी,इंदौर
इंदौर ट्रेजरी एंड अकाउंट विभाग के जॉइंट डायरेक्टर टीएस बघेल पर उनके ही दफ्तर की एक महिला कर्मचारी ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। महिला ने संभागायुक्त और कलेक्टर से शिकायत की है। शिकायत के बाद कलेक्टर ने कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गठित की गई कमेटी के पास जांच के लिए भेजा है।
महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि घटना 13 मार्च को दोपहर तीन बजे कोठारी मार्केट स्थित महाराजा कॉम्प्लेक्स के विभाग ऑफिस में हुई। मैं काम कर रही थी, तभी विभाग प्रमुख बघेल आए और कहा कि कहां थी, बहुत दिन से दिखी नहीं? मैंने कहा मैं यहीं काम कर रही थी।
वे बात करते-करते हुए मेरी कुर्सी के पीछे आ गए और अभद्रता पूर्वक पीछे से मेरे गाल को छुआ। मैंने इसका विरोध किया तो वह वहां से चले गए।
महिला ने शिकायत में आगे बताया कि जिस दिन यह घटना हुई उस दिन अन्य अधिकारी जांच केस में बाहर गए हुए थे।
पहले भी उनके द्वारा मेरी वेशभूषा, निजी जीवन पर अमर्यादित टिप्पणी की गई है और अन्य कार्यालयीन अधिकारी कर्मचारी के साथ भी इसी तरह का अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया जाता रहा है। कार्यालय प्रमुख होने के कारण कोई भी उनके इस व्यवहार का विरोध नहीं कर पाया। मेरी मांग है कि उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। सूत्रो के अनुसार बघेल के व्यवहार को लेकर अन्य महिलाएं भी कलेक्टर से शिकायत कर चुकी हैं।
कमेटी इस पूरे मामले की जांच कर रही है।