प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा के निर्देश पर एसडीओपी इटारसी महेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पथरोटा उप निरीक्षक संजीव पंवार के नेतृत्व में घाना पचरौटा पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा जब करने में* *सफलता प्राप्त की हैं।*
*दिनांक 29/03/2024* *को थाना पथरोटा में* *मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि कीरतपुर में मास्टर ढाबा के सामने एक व्यक्ति लाल रंग की शर्ट पहने हुये लाल रंग के एचएफ डीलक्स मोटर सायकल क्रमांक MPOSMM5603 से नीले रंग के बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा किसी व्यक्ति को देने के लिये लेकर केसता की तरफ से आने वाला है उक्त प्राप्त सूचना पर थाना पचरौटा पुलिस अविलंब एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुचे आरोपी लखन उड़के को गिरफ्तार किया।* *प्रेस वार्ता में थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला भी उपस्थित थे*